झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हर परिस्थिति में आपके साथ हैं, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, CM सोरेन का ऐलान

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि कल पूरा देश एक साथ साथ खड़ा हुए, जैसा कि अन्य देशों में हुआ, लेकिन असली इम्तिहान आज से शुरू होगा दोस्तों. उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को सामान मुहैया कराया जाएगा.

CM Hemant posted on social media about Corona in Ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 23, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Mar 23, 2020, 10:26 AM IST

रांचीः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन ने रविवार को लोगों द्वारा थाली, ताली, शंख और घंटी बजाने को लेकर कहा कि यह देखकर वाकई अच्छा लगा. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि रविवार को रात्रि नौ बजे के बाद भी झारखंड के लोग घरों से बाहर नहीं निकले. जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में हुआ. सीएम ने कहा कि झारखंडियों ने पूरे देश के सामने अपने जज्बे, समाज एवं कानून के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम की है.

सीएम का टवीट

असली इम्तिहान आज से

सीएम ने लोगों से सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज से हमें न सिर्फ अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, बल्कि अपने आस-पास रहने वाले वंचितों एवं जरूरतमंदों के प्रति भी अपनी जवाबदेही निभानी है. अपनी स्वेच्छा एवं सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके लोगों की मदद करें.

सीएम का टवीट

उन्होंने कहा कि अपने घरों व प्रतिष्ठानों में काम करने वालों को घर जाने को कहें एवं उनके परिश्रामिक को न काटें. ऐसी आपदा का हम सब अपने जीवनकाल में पहली बार सामाना कर रहे हैं. हम अपने आपस का हर भेदभाव भुलाकर एक दूसरे की मदद करके ही इससे पार पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि याद रखें हमारे आस-पास का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे, तभी हम भी सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है की हम झारखंडियों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है. हमने कभी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके तो आज इस महामारी को भी हम जरूर हराएंगे. आपकी सरकार आपकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इस मुश्किल से भी पार पा लेंगे.

सीएम का टवीट

सीएम ने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि हर परिस्थिति में हम आपके साथ खड़े हैं. हर झारखंडवासी की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है. कृपया अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. खुद सजग रहें और आस पास के लोगों के बीच भी सही जानकारी रखें.

सरकार ने लिए ये फैसले

  • पूरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्रों का संचालन होगा, ताकि सभी जरूरतमंदों को भोजन मिल सके.
  • जिले में सैनिटाइजर /मास्क SHG द्वारा बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच सही सूचना पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाएगा.
  • जल्द ही निबंधित असंगठित मजदूरों/कामगारों के लिए सहायता राशि जारी की जाएगी.
  • PDS के लाभुकों को दो महीने का खाद्यान्न एक साथ मुहैया कराया जाएगा.
  • 181 कल से emergency no के रूप में कार्य करेगी.
  • कल से राज्यस्तरीय कोरोना वार रूम बनेगा. इस आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे कार्य होगा.
  • हर दिन शाम को मैं खुद आपको पूरे दिन के कार्यों की जानकारी आपके समक्ष साझा करूंगा, ताकि सही सूचना आपको मिल पाए.
  • राज्य के बाहर फंसे झारखंडियों की मदद के लिए उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जाएगी. राज्य सरकार उन तक हर मदद पहुंचाने का कार्य करेगी.
Last Updated : Mar 23, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details