रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुखिया, वार्ड पार्षद, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत सभी जन प्रतिनिधियों को टीका लगाने का विशेष अभियान चलेगा. जिससे टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों के बीच सकारात्मक संदेश और उनके बीच फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- मुफ्त टीकाकरणः सीएम हेमंत ने 18+के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगज जिला में आरटीपीसीआर लैब के बनने के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इसका फायदा ना सिर्फ साहिबगंज बल्कि निकटवर्ती जिलों के लोगों को भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से ही पूरे राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसके लिए आरंभिक चऱण में पूरे राज्य में 496 टीका केंद्र बनाए गए हैं. साहिबगंज जिला में तीन केंद्रों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो टीका जरूर लें, इससे कोरोना से बचाव में काफी मदद मिलेगी.
ग्रामीण इलाकों को बचाने में जुटी सरकार
कोरोना संक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों को बचाने में सरकार जुट गई है. राज्य की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है. जहां कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का अभाव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं. इस वजह से उनके बीच तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है. गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है.