रांचीः प्रदेश के खूंटी जिले स्थित कल्याण गुरुकुल से तकनीकी प्रशिक्षण लेने के बाद लगभग 20 युवक कतर के लिए सोमवार को रवाना हो गए. दरअसल इन युवकों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अलग-अलग ट्रेड की ट्रेनिंग दी गई है. जिसके आधार पर इन्हें दूसरे देश में नौकरी मिल रही है.
इस संबंध में खूंटी के गुरुकुल के प्रिंसिपल ईश्वर चंद्र मोहंती ने बताया कि यह सातवां बैच है, जिसने 3 महीने की ट्रेनिंग ली है और उसके बाद रोजगार के लिए कतर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 45 युवकों का एक बैच है जिसमें से फिलहाल 20 युवक जा रहे हैं. जिन्हें औसतन 23 से 25 हजार रुपये महीने की तनख्वाह मिलेगी.