रांची:तमिलनाडु से 22 लड़कियों को झारखंड सरकार की तरफ से रेस्क्यू कराने के बाद मंगलवार को झारखंड सरकार की पहल पर ओरमांझी के किशोर टेक्सटाइल में रोजगार मुहैया कराया गया. झारखंड सरकार की पहल पर तमिलनाडु से रेस्क्यू कराई गयी लड़कियां को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज हम अपने राज्य में काम पाकर बेहद खुश हैं.
उन्होंने बताया कि बाहर काम करने से कई तरह की परेशानियां और पीड़ा सहन करनी पड़ती थी क्योंकि बाहर में अगर कभी तबीयत खराब हो जाती थी तो ठेकेदारों की तरप से दवाई देकर काम कराया जाता था. वहीं ओवरटाइम करने का ना तो पैसा दिया जाता था और ना ही किसी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाती थी. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य की बच्चियों के लिए किशोर टेक्सटाइल की तरफ से किया गया प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है.