रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता से अपील की है कि जब भी घर से निकलें, मास्क जरूर पहनें. मास्क न हो, तो किसी साफ कपड़े से तीन लेयर का मास्क बनाकर नाक और मुंह को अच्छी तरह ढंक लें. कोरोना वायरस से बचें और सबको बचाएं.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट 'अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाएं'
सीएम ने रविवार को ट्विट कर देश और झारखंवासियों को ईस्टर की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि कर्मवीरों को उद्योगों के सहयोग की आवश्यकता है. हमारे श्रमिक बोझ नहीं, बल्कि लक्ष्मी हैं. उन्होंने देश के बड़े उद्योगों से अनुरोध किया है कि आपदा की इस घड़ी में वे अपने श्रमिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाएं. हमारे श्रमिक बोझ नहीं, बल्कि लक्ष्मी हैं. इन कर्मवीरों को आपके सहयोग की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि आप सब अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट ये भी पढ़ें-लॉकडाउन: ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी थमी, सुनसान सड़क पर बैठकर कर रहे मदद का इंतजार
हरियाणा के मुख्यमंत्री से मदद पहुंचाने का आग्रह
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि गढ़वा जिले के 50 मजदूर गुड़गांव, हरियाणा में लॉकडाउन की वजह से फंसे हैं. इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसपर मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से गढ़वा के 50 मजदूरों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपया झारखंड के इन श्रमिकों की मदद करें. इस महामारी की घड़ी में झारखंडियों को दिए गए आपकी मदद के लिए सदैव आभारी रहूंगा.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट वृद्ध की मदद करेंमुख्यमंत्री को जामताड़ा निवासी ने बताया कि 90 वर्षीय उनकी दादी जामताड़ा में गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं. उनका पारिवारिक डॉक्टर भी अस्वस्थ है और उनका नर्सिंग होम बंद है. उन्हें तत्काल चिकित्सक और ऑक्सीजन की जरूरत है. जिसपर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन जामताड़ा को बीमार वृद्ध महिला को अविलंब मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव को दफनाने का विरोध, रांची में तनाव
डीलर पर के खिलाफ करें कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने देवघर के देवीपुर प्रखंड स्थित बाघमारी के राशन डीलर की ओर से निर्धारित वजन के अनुरूप राशन नहीं दिए जाने की सूचना उपायुक्त देवघर को निर्देश देते हुए कहा कि देवीपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बाघमारी में राशन वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच करें. आरोप में सत्यता पाए जाने पर डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचना दें.