झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शहीद की मासूम बेटी को गोद में उठाकर सीएम ने किया दुलार, हर मदद देने का दिया भरोसा - Martyr Shanti Bhushan Tirkey's daughter

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत शांति भूषण तिर्की के परिजनों के सीएम हेमंत सोरेन ने हर मदद देने का भरोसा दिया है. शहीद शांति भूषण तिर्की की बेटी को गोद में उठाकर दुलारा और सभी मदद देने का भरोसा दिया.

Martyr's innocent daughter in CM's lap
सीएम के गोद में शहीद की मासूम बेटी

By

Published : Feb 13, 2022, 1:47 PM IST

रांची: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत शांति भूषण तिर्की को रांची में अंतिम विदाई दी गई. सीआरपीएफ कैंप में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल रमेश बैस सहित सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे थे. शहीद की पत्नी पुष्पा तिर्की को देख कर सीएम वहां पहुंचे और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वह किसी भी समय किसी भी तरह की मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकती हैं. इसी दौरान शहीद की ढाई साल की बेटी को सीएम ने अपने गोद में उठा लिया और उसे काफी देर तक खिलाते रहे इस दौरान सीएम ने मासूम से कहा कि वह हमेशा उसके साथ हैं.

ये भी पढे़ं- शहीद शांति भूषण का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, सीएम हेमंत और राज्यपाल रमेश बैस ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि:शहीद शांति भूषण तिर्की को रांची के सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बाद आला अधिकारियों ने भी शहीद कमांडेंट को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम के गोद में शहीद की मासूम बेटी

पत्नी को देख सभी की आंखे हुई नम:श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद कमांडेंट शांति भूषण की पत्नी पुष्पा को देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आई. पत्नी पुष्पा तिर्की जब अपने पति को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने परिवार वालों के साथ पहुंची तब वह कुछ देर के लिए अपने दिवंगत पति के पास ही रुक गई. शहीद कमांडेंट के पैर वाले हिस्से को काफी देर तक वह पकड़े रही. मौके पर मौजूद सीआरपीएफ की एक महिला अधिकारी ने उन्हें ढांढस बंधाया और फिर अपने साथ सीआरपीएफ कैंप ले गई. इस घटनाक्रम को देखते मौके पर मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू आ गए.

शहीद की पत्नी के साथ सीएम

ये भी पढ़ें- झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की को नमन, नक्सलियों से लड़ते हुए बीजापुर में दी शहादत

नक्सलियों ने घात लगाकर किया था हमला:बता दें कि शनिवार को बीजापुर के बासागुड़ा थाने में सीआरपीएफ बटालियन की एक टुकड़ी पुतकेल गांव की ओर रवाना हुई थी. इस टीम में रोड ओपनिंग पार्टी भी शामिल थी. जब यह टीम पुतकेल गांव के करीब डोंगलचिता नदी के पास पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवान जब तक संभल पाते तब तक इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की शहीद हो गए. जबकि एक जवान इस हमले में घायल हो गया. जवान का नाम अप्पा राव बताया जा रहा है. हमले के बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों के हथियार भू लूट लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details