सीएम रघुवर दास हुए बीमार, इलाज के लिए पहुंचे रिम्स - रांची समाचार
पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास की तबीयत खराब चल रही थी. इसलिए सीएम ने आज रिम्स में खुद की स्वास्थ्य जांच कराई.
स्वास्थ्य जांच के लिए रिम्स पहुंचे सीएम
रांची: पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री रघुवर दास की तबीयत खराब होने की बात सामने आ रही है, इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं, आज मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए खुद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंचे.
मुख्यमंत्री का ईसीजी, इको, एक्स-रे और सुगर की जांच की गई
वहीं, कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष हेमंत नारायण ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से जांच नहीं होने के कारण और बढ़ती उम्र को लेकर रेगुलर रूटीन की जांच की गई है.