झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम और केंद्रीय मंत्री का ट्वीट, की जल्द स्वस्थ होने की कामना - अर्जुन मुंडा ने पूर्व राष्ट्रपति के स्वस्थ होने की कामना की

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कोरोना संक्रमित होने पर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है.

CM and Union Minister tweet on former President being Corona positive
डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 10, 2020, 3:52 PM IST

रांची: देश में लगातार कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे देश के नेता भी अछूते नहीं रह पाए हैं. सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी जनता तक पहुंचाई है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने ट्वीट किया, 'अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.' मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं.'

साभार ट्विटर

ये भी पढ़ें:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति के कोरोना पॉजिटिव होने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट किया है. हेमंत सोरेन और अर्जुन मुंडा ने पूर्व राष्ट्रपति के जल्द ठीक होने की कामना की है.

साभार ट्विटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details