झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'चलो रांची को रमणीक बनाएं' अभियान जारी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी - चलो रांची को रमणीक बनाएं अभियान जारी

रांची में 'चलो रांची को रमणीक बनाएं' अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर में जमे कचरे के ढेर का उठाव करवाया जा रहा है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से सफाई अभियान पर पैनी नजर रखी जा रही है.

cleanliness-campaign-conducted-in-ranchi
सफाई अभियान

By

Published : Jan 12, 2021, 7:07 AM IST

रांची: नगर निगम के 'चलो रांची को रमणीक बनाएं' अभियान के तहत शहर में 8 जनवरी से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लंबे समय से जमा हुए कचरे के ढेर का उठाव करवाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर लंबे समय से पड़े हुए कचरे के ढेर का उठाव करवाया गया.

देखें पूरी खबर

चलाई जा रही सफाई अभियान

नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर लगातार शहर में विशेष सफाई अभियान चलाई जा रही है. इस दौरान शहरवासियों ने नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर प्राप्त शिकायतों का भी निष्पादन रांची नगर निगम की टीम कर रही है. इस अभियान में गली नंबर 5 न्यू मधुकॉम, कडरू बस्ती, धुर्वा, शाखा मैदान, बड़ा तालाब जोर, हनुमान नगर जैसे स्थानों के साथ साथ निगम के कंट्रोल रूम प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निष्पादन किया गया.

ये भी पढ़े-राज्यपाल से मिला भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, महिला सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन

ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग

इस अभियान में निगम के 11 नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक आवंटित वार्डों में निरीक्षण कर रहे हैं. उप नगर आयुक्त शंकर यादव और कुंवर सिंह पाहन, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और नगर आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत करा रहे हैं. पूरे अभियान की मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है, ताकि सफाई अभियान में कोताही न बरती जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details