रांचीः महापर्व छठ की छटा राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में देखने को मिलने लगी है. धुर्वा के सभी घाटों की साफ-सफाई जिला प्रशासन के द्वारा किया जा चुका है. धुर्वा का सबसे मुख्य छठ घाट में शामिल हटिया डैम को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है. जिला प्रशासन की तरफ से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.
Chhath Puja: राजधानी में धुर्वा इलाके के तालाबों की सफाई पूरी, छठ घाट पर लगेंगे थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर
रांची में छठ पूजा को लेकर तालाबों की सफाई पूरी हो गयी है. राजधानी में धुर्वा इलाके में तालाबों की सफाई कर उन्हें व्यवस्थित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Chhath Puja: हजारीबाग जिला प्रशासन जल स्रोतों में कर रहा बैरिकेडिंग, घाटों पर तैनात होंगे जवान
निरीक्षण करने पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने बताया कि लगभग 2 वर्ष के बाद लोग बेहतर तरीके से छठ पर्व मना सकेंगे. क्योंकि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग छठ घाटों पर पूजा नहीं कर पाए थे, ज्यादातर लोग अपने घरों में ही छठ मनाया.. लेकिन इस वर्ष मौका मिला है तो लोगों के भावनाओं का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि सजग हैं ताकि छठ व्रतियों को सभी सुविधा घाटों पर मुहैया हो सके.