झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई का शुरू, कोविड को लेकर मेयर ने जाहिर की चिंता - रांची मेयर आशा लकड़ा

महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर रांची में छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई का शुरू हो गयी है.

cleaning-of-ghats-started-for-chhath-puja-in-ranchi
रांची नगर निगम

By

Published : Oct 28, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:54 PM IST

रांचीः छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की सफाई का दौर शुरू हो गया है. छठ के दौरान तमाम जलाशय स्वच्छ रहे, इसको लेकर नगर निगम ने व्यापक तैयारी की है. छठ और दीपावली के मद्देनजर रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की तरफ से अतिरिक्त मैन पावर और संसाधन की व्यवस्था की गई है ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो.

इसे भी पढ़ें- छठ महापर्व में नहीं पड़ेगा खलल, आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए बनाए जाएंगे आपदा मित्र

छठ घाटों की साफ-सफाई और निरीक्षण को लेकर रांची मेयर आशा लकड़ा (Ranchi Mayor Asha Lakra) भी कई घाट का जायजा लिया. इस दौरान कांके डैम, हटानिया तालाब, करम टोली तालाब, जेल मोड़ तालाब होते हुए बड़ा तालाब तक के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान निगम के अधिकारी मेयर के साथ मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

मेयर ने छठ घाट की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि ज्यादातर छठ घाट स्वच्छ हैं. लेकिन कुछ जगहों पर काम अभी बाकी है जल्द ही उसे भी दुरुस्त कर लिया जाएगा. हालांकि कोविड संक्रमण को लेकर मेयर ने चिंता जाहिर की और कहा कि लोग गाइडलाइन का अनुपालन करे. क्योंकि हमारे पर्व पर सरकार अक्सर पाबंदी लगाती आ रही है.

पिछले वर्ष कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छठ महापर्व को लेकर सरकार ने कई दिशा-निर्देशों के साथ छठ महापर्व करने का आदेश दिया था. हालांकि इस वर्ष भी सरकार ने छठ महापर्व को लेकर किसी भी प्रकार का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद छठ महापर्व को लेकर निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसी कड़ी में महापौर मेयर आशा लकड़ा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचीं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details