रांचीः छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम छठ घाटों की साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चला रही है, तो वहीं झील बचाओ समिति में बड़ा तालाब में सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ठेकेदार की गलती की वजह से बड़ा तलाब का जल स्तर घटा है और तलाब की स्थिति खराब हो गई है.
झील बचाओ समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने एक बार फिर बड़ा तालाब में सौंदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि तालाब में पानी का स्तर ठेकेदार की गलती की वजह से घट गया है. जो एक बड़ा अपराध है. उन्होंने कहा है कि निगम द्वारा सफाई का अभियान चलाया जा रहा है और छठ से पहले सफाई हो भी जाएगी. लेकिन जिसकी लापरवाही से बड़ा तालाब की दुर्दशा हुई है. उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण करवाना ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन उनके निर्देश का भी सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी समिति द्वारा शिकायत की जाएगी.