रांची: त्योहारों के मौसम में दीपावली और काली पूजा के तुरंत बाद छठ महापर्व है. ऐसे में नगर निगम की ओर से काली पूजा की मूर्ति विसर्जन के साथ ही छठ के लिए तालाबों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सिर्फ नगर निगम ही नहीं बल्कि आम जनता के सहयोग से भी तालाब साफ हुए हैं. वहीं, छठ महापर्व में श्रद्धालुओं को छठ घाट पर साफ सफाई समेत लाइट और अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले दिनों तालाब का निरीक्षण किया गया था. जहां छठ व्रत किए जाते हैं. उन सभी तालाबों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर के अंदर लगभग 40 ऐसे तालाब है. जहां छठ महापर्व में लोग शामिल होते हैं. उन तालाबों और आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. हालांकि काली पूजा के विसर्जन के साथ ही एक बार फिर तालाबों में विशेष सफाई अभियान चला जाएगा ताकि छठ व्रत के लिए तालाब पूरी तरह से तैयार हो सके.