रांचीः झारखंड में सीनियर और जूनियर पुलिस अफसरों के बीच कहासुनी की बातें अक्सर सामने आती रहती हैं. गुमला जिले में एसपी और हेडक्वार्टर डीएसपी के बीच जमकर गाली-गलौज हुई. उस दौरान नौबत मारपीट तक की आ गई.
ये भी पढ़ेंःरांची के तमाड़ और दशम फॉल इलाके से गांजा और अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Jharkhand Police: ड्यूटी विवाद में भिड़ गए एसपी-डीएसपी, जमकर हुआ बवाल
झारखंड में पुलिस अधिकारियों के बीच तकरार की खबरें अक्सर सुनने को मिलती है. एकबार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें गुमला जिले के एसपी और हेडक्वार्टर डीएसपी के बीच कहासुनी की बात सामने आ रही है. हालांकि दोनों अफसरों ने ऐसी किसी भी घटना होने से इनकार कर दिया है.
क्या है पूरा मामलाःझारखंड के गुमला जिले के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब और डीएसपी हेड क्वार्टर प्राण रंजन के बीच हुई भिड़ंत झारखंड पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गुमला एसपी ने रविवार को डीएसपी प्राण रंजन को किसी अन्य क्षेत्र में ड्यूटी करने का आदेश दिया था, इसे लेकर डीएसपी प्राण रंजन ने गुमला एसपी से यह निवेदन किया था कि अपने क्षेत्र से बाहर जाकर ड्यूटी करनी है इसलिए इस संबंध में आप मुझे लिखित आदेश जारी कर दें. बताया जा रहा है कि मामला इसी के बाद बिगड़ गया. डीएसपी के द्वारा लिखित आदेश मांगने की बात पर एसपी के द्वारा फोन पर ही अभद्र तरीके से बातचीत की गई और गाली गलौज भी की गई.
नाराज डीएसपी पहुंच गए आवासीय कार्यालय, जमकर किया हंगामाःएसपी के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से नाराज होकर डीएसपी प्राण रंजन एसपी के आवासीय कार्यालय पहुंच गये. वहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को संभालने की कोशिश की.
एसोसिएशन के भीतर मामले को लेकर हुई चर्चाःडीएसपी प्राण रंजन के मामले को लेकर झारखंड पुलिस डीएसपी एसोसिएशन में भारी नाराजगी है. एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार मामले को लेकर खलबली मची हुई है. एक डीएसपी स्तर के अधिकारी ने एसोसिएशन के ग्रुप में यह सूचना दी है कि एसपी गुमला के द्वारा डीएसपी हेड क्वार्टर प्राण रंजन के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. इस पर एक दूसरे डीएसपी ने लिखा है कि इस कृत्य का दमदार तरीके से विरोध होना चाहिए. आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा. अविलंब इस पर एसोसिएशन की तरफ से कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं एक और डीएसपी ने लिखा है कि मेरे विचार से इस संबंध में एक डेलिगेशन गुमला जाकर, एसपी गुमला से इसका विरोध करेंगे और डीएसपी से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार करें और उन्हें यह भरोसा दिलाएं कि पूरा डीएसपी संघ उनके साथ है. वहीं एक और डीएसपी ने अभी लिखा है कि डीएसपी प्राण रंजन से एसोसिएशन आवेदन लेकर शिकायत संख्या दर्ज करे. ऐसे अधिकारियों को माफी मांगने पर बातें करनी चाहिए और जरूरी हो तो पूरी बातों को लेकर मीडिया के सामने भी जाना चाहिए.
क्या कहते हैं गुमला एसपीःपूरे मामले को लेकर जब ईटीवी संवादाता ने गुमला एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब से उनका इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने ऐसी किसी घटना होने की बात से ही इनकार कर दिया. गुमला एसपी ने फोन पर ईटीवी संवाददाता को बताया कि उन्होंने तो रविवार को डीएसपी प्राण रंजन का चेहरा तक नहीं देखा है. ऐसी कोई बात नहीं है.
क्या कहते हैं डीएसपीःवहीं दूसरी तरफ डीएसपी हेड क्वार्टर प्राण रंजन भी इस घटना से साफ इनकार करते हैं. प्राण रंजन ने ईटीवी संवादाता से बात करते हुए बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है अगर इस बारे में कोई बता रहा है तो आप उसी से पूछ लें.
पुलिस महकमे में खलबलीःवहीं दूसरी तरफ गुमला एसपी और डीएसपी के बीच हुई भिड़ंत को लेकर पुलिस मुख्यालय के कान भी खड़े हो गए हैं. वरीय पुलिस अधिकारियों की तरफ से पूरे मामले में रिपोर्ट ली जा रही है। मामले को लेकर भले ही कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा हो लेकिन ईटीवी भारत के पास पर्याप्त सबूत हैं जिनसे यह साफ पता चलता है कि रविवार की शाम गुमला एसपी और डीएसपी के बीच जमकर कहासुनी तू तू मैं मैं हुई है इस दौरान गोपनीय कार्यालय की कुर्सी तक टूट गई. वहीं भिड़ंत के बाद डीएसपी मेडिकल जांच कराने अस्पताल भी गए थे.