झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

HEC की जमीन खाली कराने के दौरान मारपीट, कई सुरक्षाकर्मी और स्थानीय घायल - सुरक्षाकर्मियों पर लाठी से हमला

राजधानी के धुर्वा स्थित एसटी कॉलोनी में अतिक्रमण कर रहे लोगों को हटाने गए सुरक्षाकर्मियों और स्थीनय लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई सुरक्षाकर्मियों और स्थीनय लोग घायल हो गए.

HEC की जमीन खाली के दौरान मारपीट

By

Published : Aug 12, 2019, 9:20 PM IST

रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित ओल्ड एसटी कॉलोनी में एचईसी जमीन खाली कराने गए निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी और कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, एचइसी की जमीन खाली कराने को लेकर फ्रंटलाइन सिक्योरिटी एजेंसी की बहाल किया गया था. जहां सोमवार को जमीन खाली कराने गए सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई. इस दौरान कई सुरक्षाकर्मी और कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए. वहीं, अतिक्रमण कर रहे लोग एचईसी की जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं है. इसको लेकर हमेशा ही विवाद होता रहा है.

पिछले दिनों भी युवराज झा नामक शख्स की जमीन खाली कराने गए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. घायल सुरक्षाकर्मी बताते हैं कि स्थानीय लोगों के द्वारा महिला सुरक्षाकर्मियों पर लाठी से हमला किया गया. जिसमें हमारे कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

ये भी पढे़ं-झारखंड के किसानों को नहीं मिल रहा फसल बीमा योजना का लाफ, सरकार सिर्फ दे रही है आश्वासन

वहीं, ओल्ड एसटी कॉलोनी में रहने वाले जुगल शर्मा बताते हैं कि प्राइवेट सिक्योरिटी द्वारा बुरा बर्ताव कर हमारे मकान को तोड़ा जा रहा था. इस पर हम ने जब विरोध किया तो प्राइवेट सिक्योरिटी वाले हमारे साथ मारपीट करने लगे. बता दें कि एचईसी द्वारा पिछले कई दिनों से अतिक्रमित जमीनों पर अतिक्रमणकारियों को हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details