झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RJD कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, प्रदर्शन के दौरान राहगीर को दौड़ाकर पीटा - रांची में कोल ब्लॉक की नीलामी का विरोध

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने को लेकर आरजेडी कार्यकर्ता और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई. कोल ब्लॉक नीलामी के खिलाफ आरजेडी का प्रधानमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम था. आरजेडी ने पुलिस के जवान को बर्खास्त करने की मांग की है. हंगामे के बाद पहुंची कोतवाली थाना की टीम.

Clash between RJD worker and police personnel
RJD कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी

By

Published : Jun 23, 2020, 11:00 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश में आम जनजीवन सीमित हो गई है. झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन संक्रमण को रोकने का बीड़ा उठाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार में सहयोगी आरजेडी के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ चुका है. तभी तो मंगलवार को रांची में केंद्र सरकार के किए जा रहे हैं कोल ब्लॉक की नीलामी के विरोध में आरजेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता जमकर गुंडागर्दी करते भी नजर आए.

देखें पूरी खबर

केंद्र सरकार के कोल ब्लॉक की नीलामी किए जाने को लेकर झारखंड में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल ने कोल ब्लॉक नीलामी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया. पुतले के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगे होने का वहां से गुजर रहे एक युवक ने विरोध किया. इस पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उसके साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की. इसी क्रम में बीच-बचाव करने आए पुलिस से भी लोग उलझ पड़े. आरजेडी नेता का कहना था कि यह सब पुलिस ही करा रही है.

ये भी पढ़ें-लापता नाबालिग युवती की हत्या का मुद्दा गरमाया, सांसद गीता कोड़ा ने दिलाया न्याय का भरोसा

पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और कोरोना काल में पुतला दहन को लेकर जब पुलिस अधिकारी से मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या सड़क पर मजमा लगा कर इस तरह से राजनीतिक गतिविधियां चलाई जा सकती है? तो इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी पूरी तरह से होने के बाद जवाब दी जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश समेत झारखंड में भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार लोगों को हिदायत दी जा रही है. वहीं रांची में राजनीतिक दल लगातार उल्लंघन कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details