रांची: कोरोना संक्रमण काल के दौरान देश में आम जनजीवन सीमित हो गई है. झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन संक्रमण को रोकने का बीड़ा उठाए हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार में सहयोगी आरजेडी के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ चुका है. तभी तो मंगलवार को रांची में केंद्र सरकार के किए जा रहे हैं कोल ब्लॉक की नीलामी के विरोध में आरजेडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ता जमकर गुंडागर्दी करते भी नजर आए.
केंद्र सरकार के कोल ब्लॉक की नीलामी किए जाने को लेकर झारखंड में विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल ने कोल ब्लॉक नीलामी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया. पुतले के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगे होने का वहां से गुजर रहे एक युवक ने विरोध किया. इस पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उसके साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की. इसी क्रम में बीच-बचाव करने आए पुलिस से भी लोग उलझ पड़े. आरजेडी नेता का कहना था कि यह सब पुलिस ही करा रही है.