झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: सड़क की दावेदारी को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस ने मामले को कराया शांत - मिलिट्री कैंप रांची

रांची के लालगंज में सोमवार को सड़क की दावेदारी को लेकर विवाद हो गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौक पर पहुंची और कुछ ग्रामीणों की मदद से मामले को शांत किया. इस गांव में सड़क को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच कई बार हिंसक झड़प भी हुई है.

रांची में सेना और ग्रामीणों के बीच झड़प

By

Published : Sep 10, 2019, 1:02 PM IST

रांची: राजधानी के लालगंज इलाके में सोमवार की रात सड़क विवाद को लेकर सेना के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती पुलिस और कुछ ग्रामीणों ने मिल कर मामले को शांत कराया. हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.

रांची में सेना और ग्रामीणों के बीच झड़प

क्या है पूरा मामला
लालगंज के महुआ टोली में सोमवार की शाम को सेना के जवानों ने महुआ टोली जाने वाली गेट में ताला लगा दिया था. इसकी जानकारी के मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और गेट को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसी बीच वहां सेना के जवान पहुंच गए. जिसके बाद हंगामा हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बच्चे ट्यूशन गए हुए थे. बच्चों के लौटने तक बिना किसी जानकारी के ताला जड़ दिया गया. ऐसे में गांव का पूरा रास्ता बंद हो गया.

ये भी पढ़ें - 'विधायक का काम करते हैं, वर्दी की इज्जत करता हूं' बोल, भिड़ गए पुलिस से, जानिए फिर क्या हुआ

ग्रामीणों का आरोप सेना ने समझौते को तोड़ा

बता दें कि कुछ महीने पहले सांसद प्रतिनिधि की मौजूदगी में डीसी और ग्रामीणों के बीच एक बैठक हुई थी. जिसमें यह में निर्णय लिया गया था कि सेना द्वारा कभी ताला बंद नहीं किया जाएगा. वहां से आने-जाने वाले ग्रामीणों को पहचान पत्र दिखाने का बाद प्रवेश करने दिया जाएगा. इसके बाद सोमवार को अचानक सेना ने गेट बंद कर दिया. ग्रामीणों के विरोध के बाद गेट खोला गया.

दरअसल, लालगंज में सेना के कैंप से होकर गांव में जाने का रास्ता है. ग्रामीण इसे आम रास्ता घोषित करने की मांग कई वर्षों से कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सेना और ग्रामीणों के बीच टकराव होते रहता है. कई बार हिंसक झड़प भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details