रांची: रविवार को सिटी एसपी ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा को लेकर बैठक की. इस बैठक में शहर के थानेदार, डीएसपी और इंस्पेक्टर मौजूद रहे. इस दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई. लंबे समय से लटके मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. इसके अलावा चर्चित हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे मामलों की भी समीक्षा की गई.
रांची: सिटी एसपी ने की क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश - रांची में सिटी एसपी की क्राइम मीटिंग
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने शहरी क्षेत्र के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में शहर के क्राइम कंट्रोल और लंबित केस को निपटाने से संबंधित आदेश दिए.
ये भी पढ़े-तमाड़ में एक मंच पर दिखे भाजपा के तीन दिग्गज आदिवासी नेता, आखिर क्या थी वजह
हाल के दिनों में चोरी की वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. हर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हर दिन सामने आ रहीं हैं. इसे देखते हुए क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने इलाके में नियमित गश्त करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही थानेदारों को यह भी कहा गया कि वे खुद भी चेकिंग के लिए निकले. सिटी एसपी ने जिले के सभी शहरी थानेदारों को यह निर्देश दिया कि वे जेल से निकले अपराधियों पर नजर रखें ताकि चोरी की वारदातों पर नकेल कसी जा सके.