रांची: राजधानी की चार प्रमुख सड़कें दुर्गा पूजा से पहले चकाचक हो जायेंगी. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने जुडको के अधिकारियों को सड़क सतह नवीकरण का काम तेजी से कराने का निर्देश दिया है. जुडको द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही चार स्मार्ट सड़क और प्रस्तावित फ्लाई ओवर परियोजनाओं की सचिव ने मंगलवार को समीक्षा की है.
उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा से पहले सड़कों का नवीकरण करा दिया जाये, ताकि आम लोगों को सड़क पर चलने में कोई परेशानी न हो. इसके लिए लगभग 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि 10 दिन के अंदर किसी एक स्मार्ट रोड को 100 मीटर पूरा बना कर उसका स्वरूप प्रस्तुत किया जाए. स्मार्ट रोड नंबर चार का पाइप शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू कराया जाए. हरमू फ्लाई ओवर से संबंधित प्राप्त डीपीआर की मंजूरी के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी की जाए.
वहीं, उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सड़कों के निर्माण से संबंधित डीपीआर में इस बात का ख्याल रखा जाए कि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए डीपीआर में अगर संशोधन की आवश्यकता हो तो किया जा सकता है. इसके साथ ही निर्माणाधीन स्मार्ट सड़कों की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट हर 15 दिन पर विभाग को उपलब्ध करायी जाये.
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में भाई ने ली भाई की जान, शराब पिलाकर की हत्या
पूजा से पहले स्मार्ट रोड नंबर-1 बिरसा चैक से एयरपोर्ट रोड में 850 मीटर तक 59 लाख रूपये की लागत से सतह नवीकरण किया जायेगा. स्मार्ट रोड नंबर -2 बिरसा चौक से राजभवन रोड में 4.85 किलोमीटर तक 3.45 करोड़ के व्यय पर सतह नवीकरण और गड्ढों को भरने का काम किया जायेगा. स्मार्ट रोड नंबर-3 राजभवन से कांटाटोली रोड पर 2.88 किलोमीटर की दूरी का सतह नवीकरण 1.87 करोड़ रुपये की खर्च से कराया जायेगा. इसके अलावा स्मार्ट रोड नंबर-4 राजभवन से बूटीमोरड़ वाया बरियातु रोड मे 7.10 किलोमीटर सड़क 3.93 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत करायी जायेगी.