झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब में साफ-सफाई का नगर आयुक्त ने लिया मुआयना, दिए कई दिशा-निर्देश

रांची नगर निगम की तरफ से नगर आयुक्लत की देखरेख में लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न तालाबों में सफाई का कार्य जारी है. खासकर उन तालाबों में जहां विसर्जन होना है, वहां विसर्जन कुंड बनाये गए हैं.

city commissioner inspected
निरीक्षण करती नगर निगम की टीम

By

Published : Oct 25, 2020, 6:55 PM IST

रांची: नवरात्रि और विजयादशमी के लिए रांची नगर निगम की टीम की तरफ से लगातार सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न तालाबों में सफाई का कार्य जारी है. खासकर उन तालाबों में जहां विसर्जन होना है, वहां विसर्जन कुंड बनाये गए हैं. इसका मुआयना नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने रविवार को किया.

बड़ा तालाब का नजारा

रांची नगर निगम के पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, सुपरवाइजर, सफाई मित्रों और चालकों की तरफ से बेहतर सफाई व्यवस्था बहाल करने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं. इसी के तहत बड़ा तलाब स्थित विसर्जन स्थल का मुआयना नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने किया. इसके बाद उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान उप नगर आयुक्त शंकर यादव, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी समेत सिटी मैनेजर भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की भगवती की पूजा, राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की

प्रतिमा विसर्जन के बाद तालाब और जल स्रोत में गंदगी ना फैले इसके लिए विसर्जन के 48 घंटे बाद प्रतिमा के अवशेष को हटाया जाएगा. साथ ही पूजा समितियों से अपील की गई है कि प्रतिमा में इस्तेमाल किए गए कृत्रिम आभूषण और अन्य सामग्रियां अलग कर विसर्जन करें, ताकि तालाब साफ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details