झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में 1 सितंबर से दौड़ेगी सिटी बस, मात्र 5 रुपए में होगी मेन रोड की सैर - 1 सितंबर से दौड़ेगी सिटी बस

राजधानी वासियों को अब ट्रैफिक से छुटकारा मिल सकती है. मेन रोड में लगने वाली जाम से अब लोगों को राहत मिलगी और सिर्फ 5 रुपए में लोग मेन रोड की सैर कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन और परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

शहर में दौड़ेगी सिटी बस

By

Published : Aug 31, 2019, 5:27 PM IST

रांची: राजधानी के महात्मा गांधी रोड यानी मेन रोड में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 सितंबर से परिवहन संसाधन में बदलाव किया गया है. अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक सिटी बसें चलेंगी, जिसमें मात्र पांच रुपए का भाड़ा चुका कर लोग सफर कर पाएंगे. इसके साथ ही अपर बाजार में वन वे लागू होगा. इसको लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है.

देखें पूरी खबर

1 सितंबर से रांची वासी मात्र 5 रुपए भाड़ा दे कर अल्बर्ट एक चौक से राजेंद्र चौक तक का सफर सिटी बस में तय कर पाएंगे. इसके साथ ही मेन रोड में लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए ई-रिक्शा पर बैन भी रविवार से लागू हो जाएगा. इसको लेकर निगम का परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को तैयारियां पूरी कर ली है.

दौड़ेगी 10 सिटी बसें
नगर निगम की तरफ से 10 सिटी बस शुरुआती दौर में अल्बर्ट एक्का चौक से राजेंद्र चौक तक चलाई जाएगी. जो सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगी. ड्राप बॉक्स पर ही सिटी बसें रुकेगी. जहां से यात्री बस पकड़ पाएंगे और उतर पाएंगे. इसके लिए मेन रोड में लगभग 8 ड्रॉप बॉक्स बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड का मुफ्त वितरण, 31 अगस्त से 15 सितंबर तक शिविर का आयोजनन

ये है नए नियम
नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने 1 सितंबर से मेन रोड में बदलने वाली व्यवस्था को लेकर कहा कि शुरुआती दौर में 10 सिटी बस चलाई जाएंगी, जो सुबह 8 से रात 9 बजे तक चलेंगी. जिसमें यात्रियों को पांच रुपए भाड़ा चुकाने होंगे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की बढ़ोतरी को देखते हुए सिटी बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. वहीं अपर बाजार में वन वे को लेकर बनी सहमति पर भी 1 सितंबर से अमल किया जाएगा. 15 दिनों के ट्राइल में हो रही असुविधाओं को भी नोट किया जाएगा और उसके बाद उन असुविधाओं को दूर करते हुए यह व्यवस्था हमेशा के लिए लागू रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details