रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को धमकी देने वाले अब तक कानून की गिरफ्त से दूर हैं. सीएम को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में जांच कर रही सीआईडी के साइबर थाना ने सीबीआई से पत्राचार किया है. सीबीआई मुख्यालय को भेजे गए पत्र में सीआईडी के साइबर थाने ने मांग की है कि इस मामले में इंटरपोल की मदद ली जाए.
इसे भी पढे़ं: सीएम को धमकी मामलाः इंटरपोल की मदद लेगी सीआईडी, धमकी के लिए जर्मन सर्वर का उपयोग
मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस सर्वर से मुख्यमंत्री को लगातार धमकियां मिली थीं, उसका सर्वर जर्मनी में है. विदेशी सर्वर से जानकारी जुटाने के लिए इंटरपोल की मदद की जरूरत की थी. इंटरपोल से राज्य की पुलिस सीधे अनुरोध नहीं कर सकती है. सीबीआई के जरिए ही इंटरपोल से मामले में कार्रवाई कराई जा सकती है. ऐसे में केस के अनुसंधानक ने सीआईडी मुख्यालय के आदेश से सीबीआई मुख्यालय दिल्ली को पत्र लिखा है. साइबर थाना के जांच पदाधिकारी ने इंटरपोल से मदद लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.