झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लातेहार मुठभेड़ केस की जांच करेगी सीआईडी, घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी गंभीर - naxal encounter

लातेहार में मंगलवार को हुई मुठभेड़ की जांच सीआईडी करेगी. इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे.

लातेहार मुठभेड़
लातेहार मुठभेड़

By

Published : Sep 29, 2021, 7:48 PM IST

रांची: झारखंड के लातेहार जिले में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ की जांच सीआईडी करेगी. मुठभेड़ को लेकर लातेहार थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके बाद इस मामले में सीआईडी से जांच करायी जाएगी. सीआईडी की नक्सल शाखा के द्वारा केस की जांच होगी

ये भी पढ़ें-शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, नम हुआ झारखंड जगुआर कैंपस

लातेहार पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट
घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय और सरकार के आला अधिकारी काफी गंभीर है. फिलहाल सीआरपीएफ के साथ मिलकर अभियान की योजना तैयार की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पप्पू लोहरा को लेकर टारगेट बेस्ड अभियान चलाया जा सकता है. पूरे मामले में लातेहार पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें-लातेहार में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्सली भी मारा गया

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ के मामले में पुलिस मुख्यालय से जल्द ही सीआईडी जांच संबंधित आदेश जारी किया जाएगा. सीआईडी के टेकओवर होने तक इस केस की जांच लातेहार पुलिस करेगी. इससे पहले पप्पू लोहरा समेत अन्य उग्रवादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

40 से अधिक जेजेएमपी उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना
जानकारी के मुताबिक लातेहार में घटनास्थल पर 40 से अधिक उग्रवादियों के मौजूदगी की सूचना थी. पुलिस की टीम को मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में अमेरिकन हथियार और एके सीरिज के हथियार मिले हैं.

मंगलवार को हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को गोली लगी और वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें घायल अवस्था में हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details