रांचीःरांची में 10 जून को हुए हिंसा मामले में सीआईडी की जांच तेज हो गई है. सीआईडी ने इस मामले में गवाही के लिए पुलिस अफसरों को तलब करना शुरू किया है. घटना के दिन जिन पुलिस अफसरों और कर्मियो की ड्यूटी मेन रोड पर लगी थी, उन सबका बयान दर्ज किया जाएगा.
रांची हिंसा मामले में सीआईडी जांच तेज, दर्ज होगा पुलिस अफसरों का बयान - Ranchi news
रांची हिंसा मामले (Ranchi violence case ) में पुलिस अफसरों का बयान सीआईडी दर्ज करेगी. इसको लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही सीआईडी ने सीसीटीवी फुटेज और फोटो की भी जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःरांची हिंसा मामला: 48 में से 20 FIR सोशल मीडिया ग्रुप पर, रिमांड पर लिए गए आरोपियों ने दी अहम जानकारी
सीआईडी ने इस मामले में शहरी थानेदारों और मौके पर तैनात पुलिस अफसरों को सीआरपीसी-91 के तहत नोटिस भेजा है. दंगा के दौरान पुलिस ने किन परिस्थितियों में फायरिंग की और कितने राउंड फायरिंग की. इन पहलूओं पर बयान दर्ज कराया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ सीआईडी ने 10 जून को हुए हिंसा में शामिल लोगों की पहचान करनी भी शुरू कर दी है. पुलिस से सीआईडी ने घटना से संबंधित सीसीटीवी और तस्वीरें ली है. इन तस्वीरों और सीसीटीवी के आधार पर सीआईडी ने हाल ही में इरफान अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.