रांची: पुलिस की रंगदारी के मामले में एक साथ पकड़े गए सात आरोपियों में छह को थाने से छोड़े जाने पर सीआईडी मुख्यालय गंभीर है. सीआईडी ने छह लोगों को थाने से छोड़ने के मामले में शामिल पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को दिया है.
ये भी पढ़ें-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का किया आयोजन, आदिवासियों से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा
गैंगस्टर सुजीत भी शामिल
गौरतलब है कि जून 2019 में तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्पेंशरस विवरेज बीयर फैक्ट्री में हमला और रंगदारी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. पूरे मामले में फैक्टरी के निदेशक योगेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया था कि जेल में बंद सुजीत सिन्हा की मदद से फैक्टरी पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. सुजीत सिन्हा ने अपने गुर्गों को भेजकर कब्जा के लिए हमला करवाया. इससे पहले सुजीत सिन्हा के नाम पर दस लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी.