रांची:हजारीबाग में अवैध रूप से चलाए जा रहे ईंट भट्ठों में अवैध कोयला खपाने और कृषि योग्य जमीन के गलत इस्तेमाल की शिकायतें मिली हैं. मुख्यमंत्री को इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं.
ईंट भट्ठों में अवैध कोयला खपाने का आरोप, सीआईडी को मिला जांच का जिम्मा - झारखंड में सीआईडी जांच
हजारीबाग में अवैध रूप से चलाए जा रहे ईंट भट्ठों और अवैध कोयले के इस्तेमाल की शिकायतें सीएम हेमंत सोरेन को मिली थी. अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी.
ये भी पढ़ें:साइक्लोन तूफान बुरेवि का झारखंड में नहीं दिखेगा असर, सूबे में सामान्य रहेगा मौसम
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग के चरही के चनारो में अवैध चिमनियों के संचालन का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि चनारो में नौ अलग-अलग कंपनियों के द्वारा भट्ठा चलाया जा रहा है. इसमें चोरी के कोयले का इस्तेमाल हो रहा है, साथ ही उपजाऊ भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे खेती में गिरावट हो रही है. अवैध चिमनी भट्ठा के खिलाफ आवेदन देने पर भी आमलोगों को जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत शिकायतकर्ता बड़कू महतो ने की है. मामला सामने आने के बाद इस सम्बंध में जांच की जिम्मेवारी सीआईडी को दी गई है.