रांची:साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. झारखंड सीआईडी की टीम साइबर अपराधों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है. अगले एक सप्ताह तक सीआईडी के बनाए गए फेसबुक पेज पर जाकर कोई भी व्यक्ति साइबर अपराधियों से बचने के तमाम तरीकों को सीख सकता है.
ये भी पढ़ें:Jamtara Part-3! ठगी के लिए तमिल, कन्नड़, मराठी भाषा सीख रहे साइबर अपराधी
अगर साइबर अपराध से बचना है कि तो फिर इसके लिए जागरूकता जरूरी है. अगर आप जागरूक रहेंगे तब साइबर अपराधी अपने मंसूबों को कामयाब नहीं हो पाएंगे. पिछले एक सप्ताह से झारखंड के अलग-अलग जिलों में सीआईडी की स्पेशल टीम साइबर अपराधियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. पिछले 1 सप्ताह के भीतर सीआईडी की जागरूकता टीम ने स्कूल-कॉलेज, अदालत, बड़े मॉल यहां तक कि गली मोहल्लों में भी घूम घूमकर साइबर अपराधियों के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है.
लोगों को किया गया जागरूक: सीआईडी से मिले आंकड़ों के अनुसार 06 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने केवल राजधानी रांची में 1000 लोगों के बीच साइबर जागरूकता की बातें पहुंचाई हैं. लोगों में जागरूकता लाने के लिए खोज सीआईडी एसपी एस कार्तिक भी बाहर निकल रहे हैं इस दौरान एस कार्तिक ने रांची के सिविल कोर्ट और कई स्कूलों में जाकर साइबर अपराधियों को लेकर आम लोगों को जागरूक किया.
जारी किया गया फेसबुक लिंक: सीआईडी की तरफ से पुलिस मुख्यालय के वेबसाइट पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए कई सारे नोटिस और पंपलेट लगाए हैं. वहीं अब सीआईडी ने एक फेसबुक पेज भी बनाया है जिसका लिंक आम लोगों तक भेजा जा रहा है (https://www.facebook.com/people/Cyber-Jagrookta/100086216666271/). इस लिंक के माध्यम से कोई भी इस पेज से जुड़ सकता है और अपनी साइबर समस्या का समाधान हासिल कर सकता है.
नेक्स्ट फेज भी जल्द शुरू होगा:सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने बताया कि 6 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत साइबर टीम 5000 लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई है. इस दौरान उन्होंने लोगों को साइबर अपराधी किस तरीके से लोगों को ठगी करते हैं ये बताया गया है. एसपी एस कार्तिक ने उम्मीद जताई कि साइबर सुरक्षा सप्ताह साइबर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब होगा, जल्द ही साइबर सुरक्षा सप्ताह का नेक्स्ट फेज भी शुरू किया जाएगा.