झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चांदी चोरी मामलाः CID ने पुलिस मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट, आरोपियों पर चार्जशीट जल्द

सिमडेगा में चांदी चोरी मामले को लेकर सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेज दी है. रिपोर्ट में जांच में आए सभी तथ्यों की जानकारी दी गई है.

cid-submitted-investigation-report-to-police-head-quarter-in-silver-theft-case
चांदी चोरी मामला

By

Published : Dec 1, 2021, 9:24 AM IST

रांचीः सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज के मामले में झारखंड सीआईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट झारखंड पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. चांदी चोरी मामले को लेकर वायरल आडियो के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मंतव्य मांगा था.

ये भी पढ़ेंःसिमडेगा में 25 लाख रुपये की चांदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से ले जा रहे थे रांची

क्या है मामला

सिमडेगा में बरामद हुए चोरी के गहने के मामले से जुड़े एक ऑडियो को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अविलंब पूरे मामले में सीआईडी से मंतव्य की मांग की थी. जिसके बाद मंगलवार को सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह ने मामले में से विभागीय मंतव्य भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय को अब तक की जांच में आए तथ्यों से अवगत कराया गया है. पूरे मामले में तत्कालीन बांसजोर ओपी प्रभारी आशीष कुमार सिंह, दारोगा संदीप कुमार, चालक समेत चार चोरी के आरोपी वर्तमान में जेल में बंद हैं. सीआईडी ने पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के बिंदुओं पर भी जवाब पुलिस मुख्यालय को दिया है.

आरोपी आशीष के भाई ने दिया है ऑडियो

झारखंड पुलिस मुख्यालय को भेजे गए मंतव्य में वायरल ऑडियो के विषय में बताया गया है कि आरोपी दारोगा आशीष कुमार के भाई ने सीआईडी को ऑडियो उपलब्ध करायी थी. इस ऑडियो में कथित तौर पर सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज और आरोपी आशीष कुमार के बीच बातचीत है. हालांकि ऑडियो सैंपल की जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि ऑडियो में आवाज किसकी है.

दो से तीन दिन के भीतर चार आरोपियों पर चार्जशीट

सीआईडी के द्वारा रायपुर से चोरी की चांदी की बांसजोर में बरामदगी के मामले में पूर्व में सिमडेगा पुलिस के द्वारा जेल भेजे गए चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी. सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को जेल भेजने के 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर करना अनिवार्य है. ऐसे में सीआईडी चार आरोपियों पर चार्जशीट दायर करेगी.

ऑडियो वायरल होने के बाद विवादों में आए एसपी

पूरे मामले में आरोपी एसआई आशीष कुमार के भाई ने सीआईडी और राज्य के आला अधिकारियों को एसपी शम्स तबरेज और आशीष कुमार के बीातचीत की एक कथित ऑडियो दी थी. इस ऑडियो में एसपी के द्वारा एफआईआर करने और कुछ हटाने का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि ऑडियो में सिमडेगा एसपी के द्वारा ही है थानेदार को निर्देश दिया गया था कि वह बरामद जेवर में से कोई हटा ले. एसपी के आदेश पर ही थानेदार ने जेवर गायब किए थे. सिमडेगा एसपी पर थानेदार आशीष कुमार के परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details