रांची: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से मिले हथियारों का झारखंड में लिंक खंगाला जा रहा है. बिहार पुलिस के एडीजी सीआईडी ने इस संबंध में जांच के लिए झारखंड के डीजीपी को एक पत्र लिखा है. पत्र मिलने के बाद डीजीपी ने झारखंड सीआईडी की टीम को हथियार के संबंध में जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है.
क्या है पत्र में
बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से 6 जुलाई 2017 को एके-47 और 2 ग्रेनेड मिले थे. बिहार पुलिस के पत्र में यह जिक्र है कि एके 47 के बॉडी रिसीवर जिसमें R 8276 और वोल्ट पर RV 7286 अंकित है. इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जाए. बिहार पुलिस की ओर से लिखे गए पत्र में यह जिक्र है कि शायद हथियार पुलिस का हो सकता है. बिहार पुलिस ने इसलिए जानकारी मांगी है कि अगर झारखंड में किसी जिला थाना के अंतर्गत एके 47 के लूट, डकैती, चोरी या गुम होने के संबंध में कोई एफआईआर है, तो इसकी जानकारी सीआईडी बिहार को दी जाए.
ये भी पढ़ें-कुंदन पाहन और राजा पीटर की अदालत में हुई पेशी, रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के हैं मुख्य आरोपी