झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामलाः CID ने निजी अस्पताल में मारा छापा, दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त

रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में सीआईडी ने रांची में हिनू के निजी अस्पताल में छापा मारा है. सीआईडी की टीम ने अस्पताल के कई दस्तावेज और कई सीपीयू के साथ हार्ड डिस्क जब्त किया है. ये पूरा मामला रांची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी से जुड़ा है.

CID raids Hinoo private hospital in Ranchi in Remdesivir black marketing case
CID raids Hinoo private hospital in Ranchi in Remdesivir black marketing case

By

Published : Dec 31, 2021, 3:41 PM IST

रांचीः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में सीआईडी का छापा मारा है. राजधानी में हिनू स्थित एक निजी अस्पताल में सीआईडी की टीम पहुंची और वहां कई दस्वावेज खंगाले. ये मामला रांची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी से जुड़ा है. जिसमें टीम ने कोविड की दवाइयों को लेकर छापेमारी की. इस कार्रवाई में सीआईडी ने अस्पताल का कंप्यूटर सीपीयू, हार्ड डिस्क जब्त किया है. रांची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी का मामला CID में दर्ज होने के बाद की जा रही जांच के तहत ही यह कार्रवाई की है.

अपडेट जारी है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details