रांची:झारखंड में साइबर अपराध रोकने के लिए सीआईडी मुख्यालय ने शानदार पहल शुरू की है. राज्यभर में कहीं भी साइबर अपराध होने पर एक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत की जा सकती है. सीआईडी मुख्यालय ने इसके लिए एक नंबर 155260 बनाया है. इस नबंर पर शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: झारखंड सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ के खिलाफ CID लेगी अभियोजन स्वीकृति
सीआईडी एसपी कार्तिक एस के मुताबिक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सके, इसके लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है. राज्य सीआईडी मुख्यालय के द्वारा छह पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जो डेडिकेटेड नंबर पर आने वाली शिकायतों को दर्ज करेंगे. कार्तिक एस ने बताया कि जैसे-जैसे साइबर अपराध से जुड़े मामलों में शिकायतों की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी.
155260 पर कर सकते हैं शिकायत