झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CID की बेहतरीन पहल, साइबर क्राइम की शिकायत के लिए किया डेडिकेटेड नंबर जारी - साइबर क्राइम की शिकायत

पूरे झारखंड में कहीं भी साइबर अपराध होने पर एक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत की जा सकती है. सीआईडी मुख्यालय ने इसके लिए एक नंबर 155260 बनाया है. इस नबंर पर शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. सीआईडी एसपी कार्तिक एस (CID SP Karthik S) के मुताबिक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सके, इसके लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat
CID की बेहतरीन पहल

By

Published : Oct 6, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:09 PM IST

रांची:झारखंड में साइबर अपराध रोकने के लिए सीआईडी मुख्यालय ने शानदार पहल शुरू की है. राज्यभर में कहीं भी साइबर अपराध होने पर एक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत की जा सकती है. सीआईडी मुख्यालय ने इसके लिए एक नंबर 155260 बनाया है. इस नबंर पर शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं: झारखंड सहकारिता बैंक के पूर्व सीईओ के खिलाफ CID लेगी अभियोजन स्वीकृति


सीआईडी एसपी कार्तिक एस के मुताबिक डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सके, इसके लिए सेटअप तैयार किया जा रहा है. राज्य सीआईडी मुख्यालय के द्वारा छह पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जो डेडिकेटेड नंबर पर आने वाली शिकायतों को दर्ज करेंगे. कार्तिक एस ने बताया कि जैसे-जैसे साइबर अपराध से जुड़े मामलों में शिकायतों की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी.

155260 पर कर सकते हैं शिकायत

साइबर ठगी के शिकार होने पर आम लोग 155260 पर कॉल कर शिकायत करेंगे, तो इस मामले में तत्काल एक फार्म पर सारी इंट्री की जाएगी. इसके बाद इस मामलों की पूरी जानकारी नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) पर दर्ज की जाएगी. सीआईडी एसपी कार्तिक एस के मुताबिक, एनसीसीआरपी पोर्टल पर इंट्री के साथ ही तत्काल वह बैंक खाता फ्रिज हो जाएगा. जिसमें साइबर अपराध के जरिए पैसे ट्रांसफर हुए होंगे.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में सक्रिय गैंग्स का लिस्ट तैयार, आदतन अपराधियों का खुलेगा डोजियर



संबंधित थानों में भी दर्ज होगी शिकायत


साइबर अपराध के लिए डेडिकेटेड नंबर पर शिकायत मिलने के बाद संबंधित शिकायत को संबंधित थाना या संबंधित साइबर थाने में भी भेज दी जाएगी. जहां स्वत: ही एफआईआर दर्ज हो जाएगी. इसके लिए शिकायतकर्ता को थाने जाने की जरूरत नहीं होगी.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details