झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेमडेसिविर की कालाबाजारीः CID को मिले अहम सबूत, दवा कारोबारी भी हिरासत में - रेमडेसिविर की कालाबाजारी केस में सीआईडी को मिले सबूत

रांची में रेमडेसिविर की कालाबाजारी केस में सीआईडी को अहम सबूत मिले हैं. इसके अलावा सीआईडी ने दवा कारोबारी को भी हिरासत में लिया है. आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है.

CID found important evidence in black marketing case of Remdesivir in Ranchi
सीआईडी

By

Published : May 8, 2021, 10:52 PM IST

रांचीः राजधानी में रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी के मामले की जांच में सीआईडी को अहम तथ्य मिले हैं. शनिवार को सीआईडी ने इस मामले में अरगोड़ा के दवा कारोबारी राकेश रंजन को दोबारा गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- कालाबाजारी पर एक्शन में पुलिस, 5 गुना रेट पर आक्सीजन फ्लोमीटर बेच रहे शख्स को दबोचा

पहले भी रांची पुलिस ने भी राकेश को गिरफ्तार किया था, तब पूछताछ के बाद पीआर बांड पर सीआईडी ने राकेश रंजन को छोड़ दिया था. रिमांड पर पूछताछ के दौरान फिर से राजीव ने राकेश रंजन से ही दवाइयां लेने की बात कबूल की थी.

सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य
रिमांड पर लिए जाने के बाद शुक्रवार को सीआईडी ने राजीव सिंह के गाड़ी और मोबाइल के लोकेशन निकवालकर जांच की थी. जांच में यह तथ्य आया कि राजीव सिंह ने अरगोड़ा स्थित दुकान की दूसरी तरफ गाड़ी पार्क की थी. इसके बाद पैदल दूसरी तरफ जाकर दुकान से रेमडेसिविर ली थी. सीसीटीवी में दवा दुकान में जाने की पुष्टि होने के बाद सीआईडी ने दवा कारोबारी राकेश रंजन को गिरफ्तार किया है. सीआईडी के मुताबिक इस मामले में सोमवार को दवा कारोबारी का 164 के तहत बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा.

कहां से मिला रेमडेसिविर का सुराग
सीआईडी को रेमडेसिविर की कालाबाजारी की पूरी लिंक की जानकारी मिल गई है. सीआईडी को यह जानकारी भी मिल गई है कि रेमडेसिविर किस अस्पताल से बाहर आई थी. मामले में सोमवार को नए तथ्य सामने आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर कालाबाजारी का आरोपी राजीव सिंह कोरोना पॉजिटिव, पूछताछ करने वाले अफसरों पर भी खतरा


आरोपी निकला कोरोना संक्रमित
रिमांड अवधि खत्म होने के बाद शनिवार को आरोपी राजीव सिंह को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा जाना था. लेकिन जेल भेजे जाने के पूर्व कोरोना जांच में आरोपी को कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में कोरोना सेंटर भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी के संपर्क में आने वाले सीआईडी के अधिकारियों की भी अब कोरोना जांच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details