रांचीः झारखंड के गिरजाघरों में क्रिसमस की तैयारी चल रही है. राजधानी में फेलिक्स टोप्पो और थोओडर मसकरेनस क्रिश्चियन ने क्रिश्चियन धर्मलंबियों महाधर्मप्रांतीय एवं धर्मसंघी पुरोहितों ने इसको लेकर संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस बार गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा.
Christmas in Jharkhand: आर्चबिशप का संदेश- गरीबों के साथ मनाया जाएगा क्रिसमस
दुनिया के साथ-साथ झारखंड में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर है. इस मौके पर आर्चबिशप ने संदेश दिया है कि इस बार गरीबों के साथ क्रिसमस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केक और गुलदस्ता ना खरीदकर उन पैसे से गरीबों की मदद करें.
इसे भी पढ़ें- आ गया क्रिसमस सज गए बाजार, महामारी और महंगाई का दिख रहा असर
आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो की ओर से इस बार क्रिश्चियन समुदाय के लोगों को यह सूचना जारी की गयी है. जिसमें कहा गया है कि इस बार केक और गुलदस्ता लाने के बजाए उन पैसों का इस्तेमाल गरीब लोगों की मदद करने में करें. उन्होंने कहा कि यह क्रिसमस पूरी तरह से गरीबों की सेवा और प्रार्थना में बीतेगी. क्रिसमस को लेकर आर्चबिशप ने संदेश दिया कि क्रिसमस के मौके पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 20 रिक्शा और 32 सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा.