रांची: सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने सोमवार को चिरौंदी स्थित वाल्मीकि नगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल वहां की समस्या का जायजा लिया और उनके सुधार के लिए पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए जल्द से जल्द सुविधा मुहैय्या कराने का आदोश दिया है.
रांची के चिरौंदी में विस्थापित परिवारों के रहने के लिए सरकार ने वाल्मीकि नगर बसाया था. जहां सोमवार को सदर एसडीओ ने औचक निरीक्षण के दौरान वहां रहने वाले लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मुलाकात के दौरान लोगों ने मुहल्ले में साफ-सफाई की खराब स्थिति, मेडिकल सुविधा और बिल्डिंग के मेंटेनेन्स संबंधी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.