रांची: शहर में खेलने के लिए मैदान की कमी लगातार देखी जाती रही है. ऐसे में कुछ मैदान बचे भी हुए हैं, तो उन मैदानों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद मैदान को व्यवस्थित करने को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं किए जाते हैं. जिसकी वजह से बच्चों के खेलने का मैदान बर्बाद होता नजर आ रहा है.
कुछ ऐसा ही नजारा हरमू मैदान का बना हुआ है, जहां पिछले दिनों उपराष्ट्रपति द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई थी. बरसात की वजह से जिला प्रशासन द्वारा हरमू मैदान में स्टोन डस्ट की चादर बिछाई गई थी. कार्यक्रम तो खत्म हो गया, लेकिन स्टोन डस्ट की वजह से बच्चों के खेलने का हरमू मैदान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.
बच्चों के खेलने लायक नहीं बचा मैदान
आलम यह है कि बच्चों को खेलने के लिए मैदान की तलाश करनी पड़ रही है. कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्टोन डस्ट जस की तस पड़ी हुई है. जिसकी वजह से मैदान खेलने लायक नहीं बचा है. वहीं झारखंड की विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हरमू मैदान में कार्यक्रम को लेकर सवाल भी उठाए थे.