रांची: शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार निजी स्कूलों की प्रवेश स्तर की सीटें, रांची के बीपीएल परिवारों के बच्चों के लिए खुली हैं. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अनुपालन में गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालय के प्रवेश कक्षा में कुल सीटों का 25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन किया जाना है.
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. रांची समाहरणालय, ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या-113 में ये हेल्प डेस्क कार्यरत है. जहां अभिभावक नामांकन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी या मदद ले सकते हैं. जानकारी के लिए कार्यालय कार्यावधि में मोबाइल नंबर 9304306945 और 9031399230 में भी अभिभावक संपर्क कर सकते हैं.