रांचीः प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के 24 जिलों के विद्यार्थियों के लिए आईआरसीटीसी और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों को देश के विभिन्न राज्यों के धरोहरों के भ्रमण के लिए ले जाया जाता है. इसी कड़ी में इस वर्ष भी चार चरण में मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के बच्चों को ले जाया जा रहा है.
पिछले दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी दिखाने के बाद विद्यार्थियों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. छात्र अमृतसर जैसे स्थानों का भ्रमण करने के लिए मंगलवार को एक स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए. इस दौरान सभी विद्यार्थी काफी खुश नजर आए.
गौरतलब है कि राज्य सरकार का शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को देश के विभिन्न स्थानों के भ्रमण के उद्देश्य से ले जाता है. इस वर्ष भी चार चरण में यह योजना संचालित हो रही है. पहले चरण में हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण करवाया गया, तो वहीं दूसरे चरण में दिल्ली अमृतसर के अलावे उस रूट के विभिन्न ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के उद्देश्य से 24 जिलों के लगभग एक हजार विद्यार्थियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना किया गया.
हटिया रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन रवाना हुई, जो कि अमृतसर, मुगलसराय, कानपुर होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी और 25 सितंबर तक वापस भ्रमण कर इसी ट्रेन से लौट कर आएगी. इस ट्रेन में बच्चों के लिए खान-पान के अलावा तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं आईआरसीटी और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दिया जा रहा है.