रांची: नामकुम बस्ती का रहने वाला 10 साल का बॉबी कुमार हर दिन रस्सी का फंदा बनाकर चिड़िया फंसाने का खेल खेला करता था. घर में किसी के नहीं होने के कारण बच्चा उस फंदे में खुद फंस गया. इस घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.
मामले की खबर छोटे भाई को हुई तो उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि बच्चा मरा हुआ है. बच्चे की मां से पूछने पर पता चला कि बच्चा हर दिन चिड़िया फंसाने वाला फंदा बनाया करता था.