झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खेल-खेल में गई बच्चे की जान, चिड़िया फंसाने वाला फंदा गले में फंसा - रांची के नामकुम में बच्चे की मौत

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती में एक 10 साल के बच्चे की जान खेल-खेल में चली गई. बालक रस्सी का फंदा लगाकर चिड़िया फसाया करता था. रविवार को यह फंदा बच्चे की जान का दुश्मन बन गया.

childs life lost in game in ranchi
रांची में बच्चे की मौत

By

Published : Jun 28, 2020, 6:59 PM IST

रांची: नामकुम बस्ती का रहने वाला 10 साल का बॉबी कुमार हर दिन रस्सी का फंदा बनाकर चिड़िया फंसाने का खेल खेला करता था. घर में किसी के नहीं होने के कारण बच्चा उस फंदे में खुद फंस गया. इस घटना में मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

मामले की खबर छोटे भाई को हुई तो उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि बच्चा मरा हुआ है. बच्चे की मां से पूछने पर पता चला कि बच्चा हर दिन चिड़िया फंसाने वाला फंदा बनाया करता था.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल में नहीं दे सकते छूट, राज्य सरकार को चाहिए रेवेन्यू: रामेश्वर उरांव

ऐसे में इस घटना से सीख लेने की भी जरूरत है. घर में रहने वाले इन दिनों सभी बच्चों पर उनके परिजनों का खास ध्यान रहना चाहिए ताकि बच्चा कोई अनहोनी ना कर पाए. इन दिनों लॉकडाउन के दौरान सभी बच्चे अपने घर पर ही मोबाइल और घरेलू खेल में उलझे हुए रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details