रांची:झारखंड के मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने भविष्य में पेयजल की आपूर्ति के लिए जल संसाधन विभाग को कई दिशा निर्देश दिया. वह लगभग बन कर तैयार है और लतरातू डैम का पानी पाइप लाइन से वहां के स्थानीय इलाके के साथ राजधानी क्षेत्रों सहित दूरगामी क्षेत्रों में जल संचरण की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में सौ-दो सौ किलोमीटर दूर से भी पानी लाना कठिन कार्य नहीं है.
जल संसाधन विभाग की समीक्षा
वहीं, तजना डैम से स्थानीय और दूरगामी क्षेत्रों में पानी लाने को लेकर भी अध्ययन करने का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया. इस संबंध में पेयजल और स्वच्छता विभाग से समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने पुनासी और भैरवा जलाशय योजना जो पूरी हो गयी है. सिंचाई के चल रहे चालू योजना के कार्य और जल संसाधन विभाग के अन्य चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही.
ये भी पढ़ें-नलिन सोरेन ने किया लगातार सातवीं बार विधायक बनने का दावा, कहा- हेमंत सोरेन बनेंगे सीएम
चेक डैम बनाने से पहले किसानों की सहमति और सेटेल
मुख्य सचिव ने बड़ी सिंचाई योजनाओं के खर्च और उसकी उपयोगिता की निरंतर समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं को पूरे राज्य में समान तरीके से लागू करने की जगह वहां क्रियान्वित करें. जहां कम बारिश होती है तथा पानी का अभाव रहता है. वहीं चेकडैम निर्माण के पहले वहां के किसानों से उसकी उपयोगिता को लेकर सहमति ली जाए और सेटेलाइट की जीआइसी मैंपिंग कर उसकी सफलता का आकलन किया जाए.
सीएम ने दिए दिशा-निर्देश
मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि वह सभी सरकारी भवनों में वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाने पर प्राथमिकता के आधार पर फोकस करे. जलाशय विकसित करने और क्वालिटी कंट्रोल और मॉनिटरिंग सिस्टम मजबूत करने पर बल दिया. वहीं इंजीनियरिंग एकेडमी की स्थापना में बढ़-चढ़ कर भूमिका निभाने को कहा. उन्होंने नीट, क्लीन और स्मार्ट वर्किंग के लिए अपने एसेट का भी डाटाबेस तैयार करने को कहा. इसके लिए इस्टेट ऑफिसर की नियुक्ति का निर्देश दिया, वहीं कहा कि वैसे कर्मियों को चिह्नित करें, जो विभाग पर बोझ हैं. उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का निर्देश दिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग के सभी डिविजनों का युक्तिकरण करते हुए अधिकारियों-कर्मियों को पदस्थापित करने का भी निर्देश दिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
वहीं भवन आदि के नये निर्माण की जगह वहां की जमीन को मोनेटाइज कर पीपीपी मोड पर निर्माण करने पर बल दिया. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह, योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव के के खंडेलवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.