झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन के राजतिलक की तैयारी, मुख्य सचिव, DGP सहित कई अधिकारियों ने की मुलाकात - नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

राजधानी में मंगलवार को जेएमएम, कांग्रेस के संयुक्त विधायक दल ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया. अब हेमंत सोरेन के राजतिलक की तैयारी चल रही है. वहीं, हेमंत सोरेन से झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने मुलाकात की.

New Chief Minister Hemant Soren
मुख्य सचिव के साथ हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 24, 2019, 11:28 PM IST

रांची: सूबे में गठबंधन सरकार के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजतिलक की तैयारी शुरू हो गई है. राजधानी में मंगलवार को देर शाम जेएमएम, कांग्रेस के संयुक्त विधायक दल ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद जेएमएम, कांग्रेस के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं, हेमंत सोरेन से झारखंड के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की.

एडीजी और एसएसपी के साथ हेमंत सोरेन

मुख्य सचिव, डीजीपी ने की मुलाकात
झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अधिकारियों की मुलाकात मंगलवार की देर रात तक जारी रही. सबसे पहले झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. मुख्य सचिव के मुलाकात के बाद झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे हेमंत सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे. उसके बाद एडीजी स्पेशल ब्रांच, रांची डीसी, रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. देर रात तक कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का हेमंत के आवास पर आना जाना लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details