झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दिल्लीः PM मोदी और अमित शाह से CM रघुवर दास ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की.

पीएम मोदी से मुलाकात करते सीएम रघुवर दास

By

Published : Aug 20, 2019, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति, झारखंड के विकास सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. उसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पीएम मोदी से मिले. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार रघुवर दास ने पीएम मोदी को झारखंड विधानसभा के नए भवन के उद्धाटन का निमंत्रण दिया.

पीएम मोदी से हाथ मिलाते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नए विधानसभा में जो विशेष सत्र होगा उसे संबोधित करने के लिये भी उन्हें आमंत्रित किया. झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी बातचीत की, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के लोकप्रिय और यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मंगलवार को दिल्ली में मुलाकात की. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम सवा तीन करोड़ झारखंडवासियों की समृद्धि में दिन रात जुटे हैं. हर पल झारखंड की जरुरतों का ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी का कोटि-कोटि धन्यवाद. आपके नेतृत्व में झारखंड तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह से मिलते सीएम

बता दें मंगलवार को रघुवर दास दोपहर 3 बजे दिल्ली से रांची के लिये रवाना होंगे. वहीं सीएम ने सोमवार को रात 9 बजे वह एम्स अस्पताल गए थे. वहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details