झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर दास ने दिया हर 5 किलोमीटर पर कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश, अटल क्लीनिक खोलने पर भी जोर - मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची में जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में हर 5 किलोमीटर की परिधि में कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने राज्य में अटल क्लिनिक खोलने पर भी जोर दिया.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 27, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:57 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में हर 5 किलोमीटर की परिधि में कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस बाबत आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस के लिए विभाग अप्लाई भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए हर संभव कोशिश करेगी.

मुख्यमंत्री रघुवर दास का बयान

दिव्यांगों का रखा जाए विशेष ख्याल
मंगलवार को जनसंवाद के मामलों की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह दिशा निर्देश कोऑपरेटिव विभाग की सचिव पूजा सिंघल को दिया. इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बरनवाल ने कहा कि पूरे राज्य की मैपिंग कर ली जाए और यह तय किया जाए कि फिक्स्ड टाइप बैंकिंग सिस्टम डिवेलप हो. बरनवाल ने कहा कि जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं उस हिसाब से 5 किलोमीटर रेडियस में बैंक खुले न की बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के माध्यम से काम हो. दरअसल मुख्यमंत्री जनसंवाद में दिव्यांग पेंशन से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे थे. उसी दौरान गिरिडीह से दिव्यांग पेंशन के एक लंबित मामले में उन्होंने यह दिशा-निर्देश दिया और कहा कि वृद्ध और दिव्यांगों को ज्यादा घूमना नहीं पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें-PMCH परिसर में नवजात बच्चे का शव बरामद, पीएमसीएच अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

डीसी-सीओ को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत छूटे हुए किसानों का निबंधन 10 सितंबर तक हर हाल में कर लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने डीसी-सीओ को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अटल क्लीनिक 25 से 100 की संख्या में खुले इसके लिए भी जिले के उपायुक्त सक्रियता बढ़ाएं.

30 सितंबर तक का दिया डेडलाइन
उन्होंने अलग-अलग योजनाओं को लेकर जिलों के उपायुक्तों को 30 सितंबर तक का डेडलाइन भी दिया. इसके साथ ही कहा कि ग्राम सभा द्वारा 30 सितंबर तक पास किए जाने वाली योजनाओं को हर हाल में पूरा किया जाए.

Last Updated : Aug 27, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details