रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में हर 5 किलोमीटर की परिधि में कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस बाबत आवश्यकता पड़ने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस के लिए विभाग अप्लाई भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए हर संभव कोशिश करेगी.
दिव्यांगों का रखा जाए विशेष ख्याल
मंगलवार को जनसंवाद के मामलों की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह दिशा निर्देश कोऑपरेटिव विभाग की सचिव पूजा सिंघल को दिया. इस दौरान मौजूद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील बरनवाल ने कहा कि पूरे राज्य की मैपिंग कर ली जाए और यह तय किया जाए कि फिक्स्ड टाइप बैंकिंग सिस्टम डिवेलप हो. बरनवाल ने कहा कि जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं उस हिसाब से 5 किलोमीटर रेडियस में बैंक खुले न की बिजनेस कॉरस्पॉडेंट के माध्यम से काम हो. दरअसल मुख्यमंत्री जनसंवाद में दिव्यांग पेंशन से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे थे. उसी दौरान गिरिडीह से दिव्यांग पेंशन के एक लंबित मामले में उन्होंने यह दिशा-निर्देश दिया और कहा कि वृद्ध और दिव्यांगों को ज्यादा घूमना नहीं पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाए.