झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का झारखंड दौरा, जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत - जन आक्रोश रैली में करेंगे शिरकत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को जामताड़ा में जन आक्रोश रैली में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करेंगे.

भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 22, 2019, 8:59 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:46 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित जन आक्रोश रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को शिरकत करेंगे. इस क्रम में वो रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशेष विमान से बोकारो पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से जामताड़ा की जन आक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचेंगे.

देखें पूरी खबर

हेलीकॉप्टर से जाएंगे जामताड़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि बोकारो पहुंचने के बाद जामताड़ा के लिए वह हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. जहां पार्टी की ओर से आयोजित जन आक्रोश रैली में हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद बोकारो वापस लौट जाएंगे. जहां से वह फिर कानपुर निकलेंगे.

ये भी पढ़ें-रांची: EX IPS की बहन सहित दो पर FIR, नाबालिग से घर में जबरन काम कराने का मामला

कार्यकर्ताओं में उत्साह
लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जन आक्रोश रैली के माध्यम से जनता का भरपूर समर्थन पार्टी को मिल रहा है. इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम के साथ सामने आएगी. बता दें कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से प्रमंडलीय रैली आयोजित की जा रही है. जिसके तहत जामताड़ा में जन आक्रोश रैली का आयोजन होना है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होकर जनता से वोट मांगेंगे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details