रांचीः राज्य सरकार एवं विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली के बीच MoU तथा Chevening Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship 2023 का शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और एलेक्स एलिस, ब्रिटिश हाई कमिश्नर की मौजूदगी में यह MoU संपन्न हुआ है. यह साझेदारी झारखंड में समावेशी, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मुहैया कराने में मील का पत्थर साबित होगी. शेवनिंग मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत झारखंड को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा. राज्य के एसटी/एससी एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को भी मिलेगा आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. हम अपनी नई पीढ़ी को शिक्षा की दिशा में नई राह दिखाने जा रहे हैं. ब्रिटिश हाई कमीशन नई दिल्ली के फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) और झारखंड सरकार के बीच ऐतिहासिक एमओयू हुआ है(MoU between Jharkhand and British Government). इस शुभ अवसर पर मैं ब्रिटिश हाई कमीशन टू इंडिया, एलेक्स एलिस एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े बुजुर्गों ने एक कहावत कही है शिक्षा वह मां का दूध है जो बच्चा जितना पिएगा वह उतना दहाड़ेगा. झारखंड देश का पहला राज्य है जो शिक्षा के स्तर को अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर प्रयासरत है. यहां के युवा छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा ग्रहण करें इस दिशा में हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत फर्स्ट फेज में सिर्फ ट्राइबल बच्चे ही उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु विदेश गए थे. यह छात्रवृत्ति योजना उम्मीद से ज्यादा सफल होती दिखाई दे रही है. यह बात सही है कि नीयत सही हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है. बहुत कम समय में केंद्र सरकार एवं यूके की सहमति प्राप्त हुई है. अब मरांग गोमके जयपाल सिंह छात्रवृत्ति योजना का दायरा बढ़ रहा है. अब ट्राइबल के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के बच्चे, जो विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें भी हमारी सरकार उच्च शिक्षा के लिए इस छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में पढ़ाई करने भेजेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में आयोजित राज्य सरकार एवं विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली के बीच MoU तथा Chevening Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की देश और दुनिया में अलग पहचानःमुख्यमंत्री ने कहा कि यूके गवर्नमेंट के प्रतिष्ठित चिवनिंग स्कॉलरशिप के साथ अब देश और झारखंड की प्रतिष्ठित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना के साथ एमओयू के अंतर्गत हर साल युवाओं को विदेश में पढ़ने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी स्टेट गवर्नमेंट ने यूके गवर्नमेंट के साथ ऐसा एमओयू किया हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से सौ साल पहले झारखंड से एक ट्राइबल युवा जयपाल सिंह मुंडा जी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने का अवसर मिला था. उन्होंने पढ़ने के साथ-साथ हॉकी में ऑक्सफोर्ड ब्लूज टीम की कप्तानी भी की. उनकी नेतृत्व क्षमता को निखारने में इंग्लैंड में ही उन्हें उपयुक्त वातावरण मिला. यही कारण है आज लोग उन्हें मरांग गोमके के नाम से जानते हैं. राज्य, देश और दुनिया में जयपाल सिंह मुंडा की अलग पहचान रही है.
प्रत्येक क्षेत्र में झारखंड के युवा प्रतिभाशालीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे देश की महान विभूतियों जैसे महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आदि ने इंग्लैंड से उच्च शिक्षा लेकर देश को मजबूत नींव और सही दिशा देने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है. हमारे देश का सशक्त लोकतंत्र और उत्कृष्ट संविधान इन्ही महान विभूतियों की देन है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा बहुत मेहनती और प्रतिभावान होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा हो, खेल हो या कोई स्किल्ड जॉब, यहां के युवाओं ने हमेशा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. गरीबी युवाओं की प्रतिभा के आड़े न आए इसलिए पिछले वर्ष हमने मरांग गोमके स्कॉलरशिप योजना शुरू की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना ने युवाओं के सपनों को उड़ान देने में अभूतपूर्व काम किया है. उसी का परिणाम है कि अब हम हर साल 6-7 नहीं बल्कि 20-25 युवाओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में वंचित समाज से आने वाले सभी वर्गों के युवाओं को भी जोड़ा गया है. विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले हमारे युवा झारखंड के सिर्फ स्कॉलर्स नहीं हैं यह हमारे यंग एंबेसडर्स भी हैं.