रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट कर बताया है कि कल दिल्ली से रांची लौटते वक्त उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू यादव से हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर मीसा भारती ने अपने पिता की तबीयत की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी. मुख्यमंत्री ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पिछले दिनों लालू यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से कल ही दिल्ली शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री ने दो तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों में लालू यादव स्ट्रेचर पर लेटर दिख रहे हैं. उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एक तस्वीर में मीसा भारती दिख रही है जो मुख्यमंत्री को अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में बता रही हैं.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली पहुंचे आरजेडी चीफ लालू यादव, बेहतर इलाज के लिए आज होंगे एम्स में भर्ती
मुख्य सचिव के परिवार से मिलने गए थे दिल्ली:आपको बता दें कि झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव की 18 साल की बेटी के असमय निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल दिल्ली गए थे. उनके साथ राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव अरुण सिंह भी थे. दिल्ली से रांची लौटते वक्त मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि एयरपोर्ट पर लालू यादव को लेकर एयर एंबुलेंस से लाया गया है तो वह फौरन उनसे मिलने चले गए. मुख्यमंत्री ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है. इसे बड़ी संख्या में लोग रिट्वीट कर लालू यादव के लिए दुआएं कर रहे हैं.
सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूःदरअसल बीते रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया था. लालू यादव की बिगड़ती सेहत से सभी लोग चिंतित हैं. समर्थकों से लेकर दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी तेजस्वी यादव को फोन पर लालू यादव के सेहत की जानकारी ली है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव की सेहत का हाल चाल लिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस पार्टी नेताओं ने कुशलक्षेम पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं लालू: इधर, राजद के नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की दुआ और प्रार्थना काम कर रही है, उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा उनका इलाज दिल्ली एम्स का चल रहा है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अच्छे इलाज के लिए वो उन्हें सिंगापुर भी ले जाएंगे.