रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर हैं. शाम पांच बजे हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की. इसके बाद राजाजी मार्ग स्थित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने उनके आवास गए.
राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी शिष्टाचार मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दिल्ली में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.
पूर्व राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री ये भी पढ़ें:साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी तेज, पुलिस प्रशासन ने लिया फैसला
दरअसल, सरकार बनने के बाद 6 जनवरी से 8 जनवरी तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के अलावा शपथ लेने वाले कांग्रेस के दो मंत्रियों और राजद के एक मंत्री का पोर्टफोलियो तय नहीं हुआ है. अभी तक झारखंड कोटे के मंत्रियों के नाम भी सामने नहीं आए हैं. लिहाजा, उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर भी चर्चा हो. मुख्यमंत्री आज दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे.
दिल्ली के सीएम से मिले झारखंड के मुख्यमंत्री अपने दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिलें. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव भी होंगे तो हमने अरविंद केजरीवाल को विधानसभा चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं. हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम हुआ है. इन चीजों पर अरविंद केजरीवाल से चर्चा हुई है. दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो काम हुआ है उन चीजों को हम झारखंड में करना चाहते हैं.