रांची: खेल की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की तमन्ना रखने वाले झारखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की घोषणा की है. 1 माह के भीतर 32 खिलाड़ियों के साथ-साथ तंगहाली में जी रही राष्ट्रीय कराटे चैंपियन विमला मुंडा को सीधी नियुक्ति का लाभ मिलेगा. हाल के दिनों में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की तंगहाली से जुड़ी खबरों को राज्य के लिए शर्म की बात कहते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब यह सरकार खिलाड़ियों को तराशेगी.
मुख्यमंत्री ने खेल एवं युवा कार्य निदेशालय के वेबसाइट sports.jarkhand.gov.in और झारखंड स्पोर्ट्स पर्सन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि राज्य गठन के बाद अब तक खेल की संभावनाओं से भरपूर झारखंड के खिलाड़ियों के लिए एक वेबसाइट तक नहीं था. किसी को मालूम ही नहीं चलता था कि सरकार अपने खिलाड़ियों के लिए क्या कुछ कर रही है. अब इस वेबसाइट के जरिए खिलाड़ियों को तमाम सूचनाएं मिलेंगी, पोर्टल पर अब हर खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. उन्होंने इस बात पर बेहद खुशी जताई कि पोर्टल के जारी होने के चंद मिनट के भीतर ही 700 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
पंचायत स्तर पर बनेंगे खेल मैदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल मैदान तैयार करने के लिए ही उन्होंने पोटो हो खोल योजना की शुरुआत की है ताकि जगह-जगह खेल का मैदान तैयार हो सके. उन्होंने खेल विभाग की सचिव को सुझाव दिया कि झारखंड में अन ऑर्गेनाइज्ड तरीके से टीम बनाकर हमारे युवा फुटबॉल जैसे खेल में भाग लेते हैं. उनकी जानकारी भी पोर्टल पर जोड़ी जानी चाहिए ताकि उनको भी तराशा जा सके.
दुर्घटना पर इलाज कराएगी सरकार