झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिसालदार बाबा के मजार पर सीएम ने की चादरपोशी, राज्य के समृद्धि की मांगी दुआ - डोरंडा रिसालदार बाबा मजार

रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Chief Minister Hemant Soren) ने चादरपोशी की. सीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य में सुख समृद्धि और अमन चैन की कामना की.

Tomb of Risaldar Baba in Ranchi
Tomb of Risaldar Baba in Ranchi

By

Published : Oct 17, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:52 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की मजार (Tomb of Risaldar Baba in Ranchi) पर पहुंचे. यहां सालाना उर्स चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजार पर चादरपोशी की. जिसके बाद उन्होंने राज्य की सुख समृद्धि और अमन चैन की कामना की. सोमवार शाम बाबा के मजार पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राजसभा सांसद महुआ माजी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अनूप सिंह के अलावे झामुमो नेता विनोद पांडे ने बाबा रिसालदार के दरगाह पर माथा टेककर राज्य की समृद्धि की कामना की.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: एसएसपी के साथ धनबाद पुलिस ने की चादरपोशी, मांगी अमन चैन की दुआ

सीएम ने क्या कहा: इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि 'कोरोना वायरस के कारण 2 साल से जनजीवन अस्त व्यस्त था. अब स्थिति सामान्य होने लगी है और बाबा का यह दरगाह ऐतिहासिक मजार है, जहां लोगों की आस्था हमेशा से जुड़ी हुई है. हम लोगों ने भी बाबा के दरबार में आकर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की है.'

देखें पूरी खबर


जब मुख्यमंत्री खुद सिर पर चादर की टोकरी लेकर दरगाह पहुंचे:डोरंडा रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री खुद सिर पर चादर की टोकरी लेकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरी आस्था और भक्ति के साथ मजार पर चादरपोशी की. हालांकि, मुख्यमंत्री को मजार पर चादरपोशी के दौरान भारी भीड़ का सामना करना पड़ा और करीब 15 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा. मुख्यमंत्री के साथ बाबा की मजार पर पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 'बाबा के प्रति लोगों की अटूट आस्था है. यहां आने पर शांति मिलती है. हमने भी बाबा से राज्य की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की है. जिससे किसानों के जीवन में खुशहाली बनी रहे.' गौरतलब है कि रिसालदार बाबा का उर्स इस वर्ष 13 से 18 अक्टूबर तक आयोजित है. इसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर हर साल हजारों श्रद्धालु बाबा के मजार पहुंचकर मन्नत के साथ साथ चादरपोशी भी करते हैं.

रांची पुलिस ने भी की चादरपोशी: रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन से रांची पुलिस की तरफ से भी हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह में चादरपोशी की गई. इस दौरान रांची एसएसपी, ग्रामीण एसपी, सार्जेंट मेजर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. रांची पुलिस के अधिकारी और जवान न्यू पुलिस लाइन से चादर लेकर निकले थे. चादरपोशी के बाद उन्होंने पुलिस परिवार की सलामती के लिए दुआ की. रांची पुलिस की तरफ से हर सार उर्स मेला के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर चढ़ाया जाता है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details