झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 252 सफल अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, ईमानदारी से काम करने की दी नसीहत - झारखंड के इतिहास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सातवी से दसवीं जेपीएससी सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने नए अधिकारियों को राज्य के विकास के लिए काम करने की नसीहत दी.

Chief Minister Hemant Soren
Chief Minister Hemant Soren

By

Published : Jul 8, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 7:56 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये सभी 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल हुए थे. नियुक्ति के बाद ये पदाधिकारी शासन को चलाने में अब सरकार की मदद करेंगे. इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति 11 सेवाओं में विभिन्न पदों पर हुई है. इनमें अपर समाहर्ता के 44, डीएसपी के 40, जिला समादेष्टा के 16, कारा अधीक्षक के 2, सहायक नगर आयुक्त के 65, झारखंड शिक्षा सेवा 41, अवर निबंधक के 10, सहायक निबंधक कृषि के छह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के दो, नियोजन पदाधिकारी के नौ तथा प्रोवेवेशन पदाधिकारी के 17 पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:जेपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण 252 अभ्यर्थियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, जिम्मेदारी भी बताई

नियुक्ति पत्र दिए जाने के कार्यक्रम में सीएम के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहें. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने नए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में खनिज संपदा होने के बावजूद भी यह राज्य पिछले पायदान पर है. उन्होंने कहा कि राज्य के ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है. राज्य के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए निचले स्तर के अधिकारियों को ईमानदारी के साथ काम करना होगा तभी जाकर झारखंड के सुदूर क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सरकारी लाभ मिल पाएगा.

देखें वीडियो

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार सातवीं से दसवीं जेपीएससी की परीक्षा का परिणाम 250 दिनों में घोषित किए गए हैं, जबकि पहले की सरकार में सफल अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित करने में कई साल लग जाते थे. उन्होने ये भी कहा कि उनकी सरकार ने परीक्षा शुल्क कम कर 100 रुपए और एससी-एसटी के लिए 50 रुपये कर दिया है. यही वजह है कि पिछली बार से चार गुना अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, नियुक्ति पत्र पाने के बाद अभ्यर्थियों ने भी सरकार का धन्यवाद किया और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों के निर्वहन का वादा किया.

Last Updated : Jul 8, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details