झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना: मुख्य न्यायाधीश ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जाना सभी सिविल कोर्ट का हाल - Chief Justice Dr. Ravi Ranjan News

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने शुक्रवार को हाई कोर्ट से ही राज्य के सभी जिला के प्रधान जिला जज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है. उन्होंने सभी जिला के प्रधान जिला जज को कोरोना वायरस को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.

Chief Justice knows all courts through video conferencing
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Mar 20, 2020, 6:47 PM IST

रांची: राज्य के सभी सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के साथ झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. उन्होंने सभी जिला सिविल कोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं इस पर जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिया.

देखिए पूरी खबर

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने शुक्रवार को हाई कोर्ट से ही राज्य के सभी जिला के प्रधान जिला जज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की है. उन्होंने सभी जिला के प्रधान जिला जज को कोरोना वायरस को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. बारी-बारी से सभी से बातचीत कर उन्होंने क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं इसके बारे में जानकारी ली.

गिरिडीह सिविल कोर्ट में जमानत जैसे जरूरी याचिकाओं पर सुनवाई की जा रही है. उन्हें बताया गया कि जरूरी याचिका पर जो सुनवाई की जा रही है. वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है. गिरिडीह कोर्ट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई किए जाने का मुख्य न्यायाधीश ने सराहना किया. उन्होंने कहा कि दूसरे जिले को भी गिरिडीह सिविल कोर्ट की भांति ही बचाव के सभी उपाय कर जरूरी याचिका की सुनवाई करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

बता दें कि 17 मार्च को झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य के सभी सिविल कोर्ट में एहतियात बरतने का निर्देश दिया था. उन्होंने सभी सिविल कोर्ट को यह आदेश दिया था कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details